बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की गतिविधियां सामने आ रही है, जिसके बाद साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बिहार की राजनीति अब दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. इसी क्रम में आरजेडी की ओर से लोकसभा के टिकट को लेकर एक के बाद एक कई तरह के सीन देखने के लिए मिल रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य इस बार लोकसभा चुनाव मैदान में होंगी. बता दें कि, 'इंडिया' अलायंस में सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के पहले ही आरजेडी की ओर से पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया गया है.
मीसा-रोहिणी देखायेंगी दमखम
इधर, कांग्रेस और वाम दलों के साथ औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा के बाद आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. वहीं, इस घोषणा के बाद से दोनों चर्चे में बनी हुई हैं. वहीं, आरजेडी की ओर से जिन सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं, उसके अनुसार लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि, मीसा भारती साल 2019 में भी चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. हालांकि, मीसा भारती काफी दिनों से राजनीति में सक्रीय है.
अन्य 4 उम्मीदवार भी फाइनल
बात कर लें लालू यादव के दूसरी बेटी की तो इस बार रोहिणी आचार्य भी पूरा दमखम दिखायेंगी. बता दें कि, रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव मैदान में होंगी. इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने पटना में पिछले दिनों आयोजित महारैली में रोहिणी आचार्य की मंच से तारीफ की थी. रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता के लिए किडनी दान किया था. रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. साथ ही आरजेडी की ओर से मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के अलावा चार अन्य सीटों के लिए भी उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं, इसके तहत जहानाबाद सीट से सुरेंद्र यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, बांका से जय प्रकाश नारायण यादव और बक्सर से सुधार सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया है.