लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पार्टियां अब चुनावी रंग में ढलने लगी है. इस बीच महागठबंधन की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने से उपमुख्यमंत्री पद गंवा चुके तेजस्वी यादव वर्तमान में 'जन विश्वास यात्रा' के तहत राज्य के दौरे पर हैं. इसी क्रम में सियासत के लिए 3 मार्च का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. तीन मार्च को महागठबंधन दलों के शीर्ष नेता पटना में भाग लेंगे. ये लोग भाजपा के खिलाफ पटना के गांधी मैदान से एक नये सिरे से हुंकार भरेंगे. तीन मार्च को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास महारैली आयोजित की जायेगी.
10 लाख लोगों के महारैली में पहुंचने की उम्मीद
बता दें कि, इस महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. वहीं, महारैली को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस महारैली में 10 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. दरअसल, महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक बुधवार को राजद के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जन विश्वास रैली की घोषणा की गयी.
'गांधी मैदान के साथ पूरा पटना भर जाएगा'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा भीड़ इतनी उमड़ेगी कि गांधी मैदान के साथ पूरा पटना भर जाएगा. इस महारैली में नीतीश कुमार के 17 साल और 17 महीने की सरकार के कार्य पर चर्चा होगी. बताते चलें कि, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम गठबंधन में हैं. हम आशावादी लोग हैं. एनडीए से पहले सीट बंटवारे का फॉर्मूला हमारे पास होगा. बिहार में आगे के चुनावों में पीएम मोदी को निराशा होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कुछ लोग कहते हैं कि आरजेडी (RJD) मुस्लिम और यादव (MY) की पार्टी है. मगर, RJD तो BAAP (बहुजन + अगड़ा-आधी आबादी + पुअर) की पार्टी है. MY के साथ-साथ BAAP की पार्टी है RJD.