Daesh NewsDarshAd

पुराने अंदाज में रथ से निकले लालू, गोपालगंज में यहां करेंगे पत्नी राबड़ी देवी के साथ पूजा

News Image

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी अपने पैतृक जिला गोपालगंज की यात्रा पर निकल चुके हैं। बीते कई महीनों में दोनों ने गोपालगंज की यात्रा नहीं की है. लेकिन सोमवार को वे दोनों एक साथ गोपालगंज की यात्रा पर निकले. लालू यादव और राबड़ी देवी की यह यात्रा राजद के रथ पर हो रही है. पटना से निकलते ही समर्थकों का हुजूम लालू-राबड़ी के दर्शन के लिए जुटने लगा. इस दौरान दीघा सेतु से सोनपुर की ओर उतरते ही लालू यादव का भव्य स्वागत समाजसेवी व व्यवसायी अमित सिंह के नेतृत्व में लोगों ने किया। गोपालगंज की यात्रा के दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी थावे वाली मां के दर्शन भी करेंगे और संभावना है कि अपने पैतृक गांव फुलवरिया भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि लालू यादव आज रात गोपालगंज में ही रहेंगे.

तेजस्वी पिछले साल गए थे गोपालगंज

डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव पिछले साल सितंबर में गोपालगंज गए थे. तब उन्होंने भी थावे वाली मां के दर्शन किए थे. साथ ही गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी थावे में ही की थी. इसके लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया था. लालू परिवार का पैतृक जिला गोपालगंज होने के बाद भी वहां से उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन फुलवरिया के अलावा गोपालगंज शहर में भी लालू परिवार का एक घर है, जिसे पूर्व सांसद रघुनाथ झा ने लालू परिवार को गिफ्ट किया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image