Daesh NewsDarshAd

लालू के एक और करीबी पर ED का शिकंजा, 13 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

News Image

Lok Sabha Election 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे RJD सुप्रीमो Lalu Yadav के करीबियों पर केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार सुबह बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से RJD MLA शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छापा मारा है. ED की टीम RJD विधायक के 13 ठिकानों पर सुबह छापेमारी करने पहुंची.यह कार्यवाई अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में की गई है. लालू के करीबी पर ED की कार्यवाई से बिहार का सियासी पारा भी चढ़ गया है. पिछले महीने RJD विधायक किरण यादव के ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की थी. 

कौन हैं शंभुनाथ यादव ? 

शंभुनाथ यादव बक्सर के ब्रह्मपुर से RJD के विधायक हैं और RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. उनके चक्की स्थित आवास समेत अलग-अलग 13 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. यह कार्यवाई सुबह अंधेरे से ही शुरू हुई. RJD MLA के चक्की स्थित आवास को चरों तरफ से केंद्रीय सुरक्षाबलों ने घेर लिया, किसी को अंदर जाने और बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अतिरिक्त बक्सर शहर जासो में उनके करीबी के ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है. साथ ही साथ उनके फ्लोर मिल, ईंट भट्टे समेत 13 अलग-अलग ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है. ED ने MLA शंभुनाथ यादव और उनके परिजन को उनके आवास में ही रोक कर रखा है, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. इस कार्यवाई की सूचना मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए हैं. 

कभी लालू के बॉडीगार्ड थे शंभुनाथ 

लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तब शंभुनाथ यादव उनके बॉडीगार्ड हुआ करते थे. जब लालू रेल मंत्री बने तब उनको RJD से टिकट मिला और वो जीतकर विधायक बन गए. इसके बाद वे तीन बार विधानसभा का चुनाव जीते. शंभुनाथ के पटना के बिहटा स्थित सोनो होटल में भी ED ने रेड की है. चुनावी मौसम में लालू परिवार के करीबियों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाई से सूबे का सियासी पारा गर्माया हुआ है. बीते 27 फरवरी को ED ने भोजपुर जिले की संदेश से RJD की विधायक किरण देवी के यहां छापा मारा था. उनके आरा एवं पटना स्थित ठिकानों पर रेड की गई. किरण देवी के पति अरुण यादव बालू कारोबारी हैं और वे भी विधायक रह चुके हैं. पिछले साल मई में किरण देवी के ठिकानों पर CBI ने लैंड फॉर जॉब केस में छापेमारी की थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image