Daesh NewsDarshAd

सीवान छोड़ बाकी के 22 सीटों लालू यादव ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, 2 बेटियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल

News Image

बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद आखिरकार आरजेडी की ओर से सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर ही दी गई. बता दें कि, मंगलवार की देर शाम आरजेडी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक लिस्ट शेयर किया गया, जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. इसके अलावे यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, सिर्फ सीवान में अब तक कैंडिडेट की घोषणा नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव की टेंशन बढा दी है. अब तक सीवान में प्रत्याशी को लेकर मंथन किया जा रहा है. 

2 बेटियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल

वहीं, लिस्ट की ओर ध्यान दें तो, लालू प्रसाद के परिवार से 2 लोगों को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. वहीं रोहिणी आचार्य को सारण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही राजद की तरफ से यूपीए सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री रहे जयप्रकाश नारायण यादव और अली अशरफ फातमी को भी एक बार फिर मैदान में उतारा गया है. इस बीच बता दें कि, जयप्रकाश नारायण यादव बांका सीट से चुनाव में उतरे हैं वहीं मधुबनी से अली अशरफ फातमी को टिकट मिला है. अली अशरफ फातमी की हाल ही में जदयू छोड़कर राजद में वापसी हुई थी. 

मुस्लिम और यादवों से ये चेहरे

वहीं, लिस्ट को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी कि राजद के तरफ से माय समीकरण को साधने के लिए अधिक संख्या में मुस्लिम चेहरों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि 22 प्रत्याशियों में से मात्र 2 सीटों पर मुस्लिम चेहरों को मौका मिला है. मधुबनी से अली अशरफ फातमी और अररिया से शाहनवाज आलम को टिकट मिला है. वहीं बात कर लें यादवों की तो, आरजेडी की ओर से 6 यादव उम्मीदवारों को जगह दी गयी है. मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के अलावा दरभंगा से ललित यादव, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट मिला है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image