Join Us On WhatsApp

हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

Lalu Yadav has always targeted the Modi government at the ce

Desk- हाल के दिनों में रेल दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है आज भी एक रेल दुर्घटना झारखंड में हुई है जिसमें चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुए 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस रेल हादसे के बाद पूर्व रेल मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि -
13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ!

नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है।

भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं।

लालू प्रसाद से पहले उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी रेल हादसों को लेकर  केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि, “न तो पुल-पुलिया-सडकों के धंसने-टूटने व दरकने का सिलसिला थम रहा है और ना ही दुःखद रेल-दुर्घटनाओं का. जान-माल की क्षति निरंतर जारी है. पिछले दस सालों से देश की बागडोर जिन लोगों के हाथों में है, उन लोगों को इन सब की तनिक भी परवाह नहीं है, कोरी बयानबाजी की आड़ में भ्रष्टाचार ही इनके शासन का सार है”।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp