Join Us On WhatsApp

फार्म में लालू यादव :कहा -कान पकड़ कर जाति गणना करवाएंगे..

Lalu Yadav in the form: Said - will get caste census done by

Patna- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से इलाज करवा कर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने जातीय गणना के मुद्दे पर आरएसएस के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. लालू प्रसाद ने कहा है कि -इन RSS और BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे।इनकी क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे?

इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp