Daesh NewsDarshAd

90 के दशक वाले अंदाज में दिखे लालू यादव, जन विश्वास महारैली में आने का दिया न्योता

News Image

3 मार्च 2024 बिहार की सियासत के लिए बेहद ही खास दिन माना जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में जन विश्वास महारैली होने वाली है. जिसको लेकर हर तरह से अब तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. पूरी राजधानी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पोस्टर से पट गई है. इस दिन लोगों की अपार भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन, इस बीच लालू यादव ने भी बिहार की जनता को न्योता दे दिया है. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जन विश्वास महारैली में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की. लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बिहार के लोगों से इस महारैली में आने के लिए आमंत्रित किया. 

बता दें कि, एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान बिहार के लगभग हर जिले का भ्रमण किया और इस दौरान जनता का उन्हें अपार समर्थन भी मिला. रात के 2 बजे भी तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए जनता की भारी भीड़ देखी जा रही थी. इस दौरान लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव भी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का साथ देते हुए दिखे. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरी की पूरी आरजेडी ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है. ऐसे में लालू यादव पीछे कहां रहने वाले थे. तो बस एक बार फिर से लालू यादव का नब्बे के दशक वाला अंदाज देखने के लिए मिला. इसी अंदाज में लालू यादव ने बिहार की जनता से महारैली में शामिल होने के लिए न्योता दिया.

जारी किए गए वीडियो में लालू यादव साफ तौर पर कह रहे हैं कि, 3 माई 2024 को महारैली है. आप सभी गरीब, गुरबा, भाई, किसान, मजदूर, नौजवान लोग भारी संख्या में एकजुट होकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकेने का काम करिए. बता दें कि, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को लेकर सभी घटक दल तैयारी में जुटे हैं. बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है. राजद के नेताओं की माने तो पार्टी की ओर से जन विश्वास रैली में आने वाले लोगों के लिए 2 मार्च की शाम से 3 मार्च की सुबह तक ठहरने के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान, दीघा के जनार्दन घाट और गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवासीय परिसर में शिविर बनाए गए हैं. राजद का दावा है कि जन विश्वास रैली ऐतिहासिक होगी. 

साथ ही भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान पर 3 मार्च की महारैली की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें भाकपा-माले पूरी ताकत के साथ उतरेगी. इस महारैली के जरिए बिहार से जो आवाज उठेगी, उसके राजनीतिक संदेश की अनुगूंज पूरे देश में सुनाई देगी. याद दिला दें कि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि, महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे. ऐसे में हर किसी की निगाहें 3 मार्च को होने वाली रैली पर टिकी हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image