Join Us On WhatsApp
BISTRO57

LALU यादव ने बताया -मोदीजी की तीसरी बार सरकार बनने पर क्या होगा..

Lalu Yadav told what will happen if Modiji forms government

PATNA- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी और उनकी सरकार को लगातार निशाना बना रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने पीएम मोदी के शब्दों के चयन पर सवाल उठाया था तो आज मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने पर लोगों को होने वाली परेशानियों की चर्चा की है. इसमें लालू यादव ने कहा है कि 2024 का चुनाव परेशानियों से मरने का नहीं बल्कि जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है.

 लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि-


देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही हैं:-


𝟏. मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा।

𝟐. मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा 

𝟑. मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा।

𝟒.मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा 

𝟓. मोदी सरकार आया तो तो नौजवान बिन रोज़गार मर जाएगा।

𝟔. मोदी सरकार आया तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा 

𝟕. मोदी सरकार आया तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे।

𝟖. मोदी सरकार आया तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा।

𝟗. मोदी सरकार आया तो इनके 𝟏𝟎 वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा। 

𝟏𝟎. मोदी सरकार आया तो 𝟏𝟎 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।


यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp