Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू यादव के चार्टर प्लेन से मुंबई जाने पर विजय सिन्हा बड़ा बयान

Lalu yadv ke chartr plen se mumbai jane pr vijy singha ka bd




 पूरे लालू परिवार के द्वारा अंबानी के द्वारा भेजे गए चार्ट फ्लाइट पर जाने पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि इनको बताना चाहिए कि अडानी अंबानी पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं विधानसभा में भी जो हमने सवाल उठाया था तो उन्होंने कहा था कि अंबानी अडानी का यह चार्ट बीमार नहीं है आज इनको जनता को बताना चाहिए कि उन्हें के भेजे गए विमान से कैसे जा रहे हैं पूरा परिवार सज धज कर बारात के तौर पर गया है शादी में किसी के शादी में जाने पर हमें आपत्ति नहीं है लेकिन जनता को दिनभरित नहीं करना चाहिए इन लोगों ने अडानी अंबानी को क्या नहीं कहा आज उन्हीं के द्वारा भेजे गए चार्टर विमान में बैठकर गए हैं 



 लगातार गिर रहे पुल  पर तेजस्वी यादव के द्वारा वीडियो जारी करने पर उन्होंने कहां की निश्चित तौर पर यह लालू परिवार और कांग्रेस परिवार का ही पाप है अब हम इन लोगों के लिए एक मेंटेनेंस पॉलिसी ला रहे हैं इस मेंटेनेंस पॉलिसी के के तहत रखरखाव    होगा एक-एक लोगों को हम लोग चिन्हित कर रहे है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp