26 M स्टैंड रोड तेज प्रताप आवास पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है दो दिनों से भागवत कथा चल रही है और ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पहुंचे और वहां पर लगभग 20 से 25 मिनट भागवत कथा को सुना और इसी बीच जब तेज प्रताप यादव से बातचीत की गई भागवत कथा को लेकर के तो उन्होंने कहा है कि हम हर साल कथा रहे हैं लगभग यह हमारा चौथ साल है जब हम अपने आवास पर भागवत कथा कर रहे हैं। हम सभी लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं कि हमारे आवास पर आकर कथा सुने और जब सवाल किया गया कि क्या सीएम नीतीश कुमार को भी अपने आवास पर निमंत्रण दे रहे हैं। तो उन्होंने ने कहा कि हम आमंत्रण दे रहे है की वो भी आए हैं।