उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव जाति राजनीति से बाहर नहीं निकाल सकते और अपने जात को भी सम्मान नहीं दिए यह घूम फिर कर 90 के दशक का डायलॉग बोल रहे हैं कभी भी विकास की बात नहीं करते बिहार के मान सम्मान की बात नहीं करते हैं आखिर यह मानसिकता कब तक बिहार के लोगों को लज्जित करती रहेगी बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिया 50% महिलाओं को बिहार के अंदर आरक्षण देने का काम किया
आगे उन्होंने कहा कि कोई भी संविधान के बाबा साहब के संविधान को इधर-उधर करेगा मुसलमान के निजी फायदे के लिए आरक्षण की बात करेगा उसे बिहार की जनता सबक सिखाएगी राजद मुक्त बिहार बनेगा
तेजस्वी कह रहे हैं 5 सीट जीत रहे हैं जिस पर पलटवार करते हुए कहा कि 2010 में कहते थे कि सरकार दो तिहाई से बना रहे हैं ना इनका माई समीकरण काम आया ना बाप समीकरण काम आया 22 सीट पर निपटा दिया जनता
यह बड़बोले पिता के बाद बड़बोले पुत्र हैं उनके संरक्षण में बड़ी-बड़ी बोली बोल जनता के बीच भोकाल बनाओ राजद प्रवृत्ति के मानसिकता के लोग इसीलिए बिहार को कलंकित करने का काम कर रहा है
अनंत सिंह के द्वारा शराबबंदी कानून हटाने और शराब चालू करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह बयान हमने सुना नहीं है लेकिन शराबबंदी बिहार के जनता के हित में किया गया है आज शराबबंदी के नाम पर लोगों को तंग करने की मानसिकता में सरकार ने कई सुधार किए हैं शराबबंदी के कारण रोड पर जो नृत्य होता था वह सब पर अंकुश लगा है इसका साइड इफेक्ट है उसे पर सरकार गंभीरता से कई सुधार किए हैं और आगे भी नजर रखे हुए हैं
तेजस्वी यादव ने कहा है की नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को सड़क पर ला दिए हैं जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी का दूध का दांत भी नहीं टूटा है 100 लोगों के साथ बैठकर स्क्रिप्ट लिखते और स्क्रिप्ट का भाव भी नहीं समझ पाते हैं बिहार के गांव गली को भी नहीं देखा है हेलीकॉप्टर से जाकर हाथ हिला कर अभिवादन करने से नहीं होता
अपने युवा नेता पप्पू यादव को हराने के लिए रात दिन एक कर दिया लेकिन वह आगे निकल गए या बिहार के किसी युवा को आगे नहीं बढ़ने देंगे अपनी अय्याशी में बिहार की जनता का सम्मान और सुख कभी नहीं होने देंगे