Daesh NewsDarshAd

LAOKSABHA ELECTION: 18 किलोमीटर पैदल चलकर किया वोट,अधिकारियों ने की तारीफ..

News Image

ELECTION BREAKING:-बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है जहां अधिकांश बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे दिख रही है.औरंगाबाद के इस अति नक्सल प्रभावित गांव के 38 में महज चार वोटरो ने 18 किलोमीटर पैदल चलकर  अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 

अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में यातायात के साधनों के अभाव का असर वोटिंग पर पड़ा। इस वजह से औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में लंगुराही पहाड़ के दुर्गम जंगली इलाके के ढकपहरी गांव के मात्र चार वोटर ही वोट डाल पाए। इस गांव में कुल 38 मतदाता है और इनका बूथ इनके गांव से करीब 18 किमी. दूर राजकीय मध्य विद्यालय छालीदोहर- सड़ियार में स्थित है, जिसका बूथ नंबर 367 है। अति नक्सल प्रभावित इस इलाके में सीआरपीएफ का कैंप है और कैंप तक जाने के लिए सड़क भी नक्सल ऑपरेशन को संचालित करने के उदेश्य को पूरा करने के लिए ही बनी है। इस रास्ते में पड़ने वाले लंगुराही, पचरुखिया, ढ़कपहरी एवं अन्य गांवों के लोग इसी रास्ते का आवागमन के लिए इस्तेमाल करते है।

 इस इलाके के लोगो के लिए पैदली ही सफर करना नियति है क्योंकि सड़क होने के बावजूद टेम्पो जैसे छोटे  वाहन तक नही चलते है। इसी वजह से इस रास्ते का इस्तेमाल करते हुए गांव के 38 में से महज चार वोटर 18 किमी. की दूरी पैदल तय कर बूथ पर आए और लोकतंत्र के मतदान के महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image