Daesh NewsDarshAd

देर रात सियासी हलचल पैदा करने वाली तस्वीर आई सामने, पप्पू यादव ने ली महागठबंधन में एंट्री !

News Image

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बात करें बिहार की तो यहां की राजनीति में पिछले दिनों से जिस प्रकार की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है, उससे साफ दिख रहा कि सूबे में चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. इसी क्रम में देर रात सियासी खेमे से ही एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. दरअसल, देर रात जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई, जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. 

चर्चे में है तस्वीरें

बता दें कि, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पिछले कुछ समय से पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. 'प्रणाम पूर्णिया' नाम से उनका कैंपेन चल रहा है. वहीं, यह तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा जोरों पर है कि, कांग्रेस कोटे से उनको महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि ये भी खबर है कि इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल तैयार नहीं है. जिस वजह से पेंच फंसा हुआ है. लेकिन, खबर यह भी है कि मंगलवार रात को पप्पू ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर दोनों को मनाने की कोशिश की. तीनों के मुलाकात की तस्वीर को खुद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शेयर किया जो कि फिलहाल चर्चे में है. 

लालू यादव को बताया पितातुल्य

बता दें कि, जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि, उन्होंने लालू और तेजस्वी से मुलाकात है. पप्पू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि पितातुल्य लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. बिहार में इंडिया गठबंधन की 100 फीसदी कामयाबी और बीजेपी को शून्य पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई है. पप्पू यादव ने साफ तौर पर लिखा कि, "आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी और माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई. मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है."

क्या सच में महागठबंधन में होगी एंट्री ?

बता दें कि, बिहार की सियासत में चुनाव के पहले कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है, जो कि हैरान करने वाली है. वहीं, बात कर लें पप्पू यादव की तो, 'प्रणाम पूर्णिया' नाम से लगातार वह कैंपेन चला रहे हैं, जिसका लोगों में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 9 मार्च को जब उन्होंने रंगभूमि मैदान में 'प्रणाम पूर्णिया' महारैली का आयोजन किया तो उसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. पप्पू ने 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है. वहीं, 26 अप्रैल को भी पूर्णिया में पूर्ण परिवर्तन रैली का आयोजन होगा. लेकिन, इस बीच यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी महागठबंधन में एंट्री होती है या फिर नहीं ? और अगर शामिल हो भी गए तो कहां से उन्हें टिकट मिलेगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image