Join Us On WhatsApp

तेजप्रताप के साथ लालू ने देखा लौंडा नाच, राबड़ी आवास पर हुआ कार्यक्रम, राजद के कई विधायक भी हुए शामिल

launda dance at rabri awas in patna tej pratap and lalu yada

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा लौं नाच का आयोजन किया गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मंत्री तेजप्रताप, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के कई नेताओं ने साथ बैठकर लौंडा नाच देखा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें लालू अपनी पार्टी नेताओं के साथ डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर हाल ही में लौंडा नाच का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप के अलावा आरजेडी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इसमें लालू अपने बेटे तेजप्रताप एवं बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के साथ आगे बैठकर लौंडा नाच देखते हुए नजर आ रहे हैं.


बता दें कि लौंडा नाच बिहार और पूर्वांचल का पारंपरिक नृत्य है. इसमें पुरुष अक्सर महिलाओं के कपड़े-गहने पहन और मेकअप करके डांस करते हैं. इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. बाद में यह काफी प्रचलन में आया और शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों में लौंडा नाच होने लगा. दिवंगत रामचंद्र मांझी को लौंडा नाच के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिला था, उन्होंने इस कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी.




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp