Daesh NewsDarshAd

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आज लव कुश रथ को झंडा दिखाकर राज्यसभा सांसद और विधायक ने रवाना किया जो की पूरे झारखंड में घूम कर लोगों को अक्षत के साथ-साथ रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा

News Image

22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तैयारियां ज़ोरो से चल रही है । जहाँ पूरे देश मे लोगों को अक्षत के साथ आमंत्रण भेजा जा रहा है वही आज राँची में भी भाजपा प्रदेश कार्यालय से लव कुश रथ निकाला गया । इस रथ को सांसद दीपक प्रकाश और विधायक शशिभूषण मेहता ने रवाना किया । यह रथ कुशवाहा समाज के द्वारा निकाला गया और इसे पूरे झारखंड में घुमाया जाएगा जो कि लोगों के घरों में जा कर उन्हें अक्षत के साथ आमंत्रण पत्र देगा । वही मौके पर विधायक शशिभूषण मेहता और सांसद दीपक प्रकाश ने लोगो को 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के लिए न्योता भेजने का अनुठे प्रयास की शुरुआत की ।

यह रथ जो लोगों को घर घर जा कर अक्षत के साथ आमंत्रित करेगा और पूरे देश को राममय करने के लिए यह रथ निकाला गया है । इसके माध्यम से लोगों को 22 जनवरी के दिन घरों पर दीप जलाकर रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तैयारी करने का प्रार्थना भी किया

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image