Daesh NewsDarshAd

2023-24 के बजट की अपार असफलता के बाद आज पेश हुआ 2024-25 का जुमला - अमर कुमार बाउरी...

News Image

1,28,900 करोड़ रुपये का वर्ष 2024-25 का बजट आज झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन पटल पर रखा। 

सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद कुशासन के अंतिम बजट में विफ़ल हेमन्त सरकार भाग-2 ने पूरे प्रदेश को निराश किया है। यह बजट कमज़ोर नेतृत्व, असमर्थ-असक्षम सरकार का आईना है।

इस बजट से झारखंड को बहुत उम्मीद थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि इस दिशाहीन व निराशाजनक बजट से पूरे राज्य को निराशा हुई है, लुभावने घोषणाओं के मायाजाल व निष्क्रिय क्रियान्वयन से योजनाएं विफल साबित हो रही हैं। जहां बीते बजट की तरह यह भी एक जुमला है, झारखंड सरकार ने जनवरी 2024 तक वर्ष 2023-24 के बजट का मात्र 54 फीसदी राशि ही खर्च किया है तो वहीं दूसरी ओर पिछले बजट में 59 घोषणाएं हुईं, पर 10 ही पूरी हो पाई। इनके प्रति कौन जवाबदेह होगा?

उन्होंने कहा कि झारखंड में साढ़े 4 साल से विकास की राह देख रही जनता का गुस्सा अब झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के खिलाफ फूटने लगा है। इस बात जनता इस महाठगबंधन वाली सरकार को विदा कर देगी।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image