पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस लेने की कवायद में जोरशोर से जुटी हुई है। तभी तो विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया। अभी हाल ही में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को मिले लोगों के रिस्पॉन्स के बाद अब कांग्रेस का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पहली बार पटना में आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंच भी चुके हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई नेता पटना पहुंच चुके हैं। CWC की बैठक को लेकर बिहार के सभी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं का जोश हाइ है और इसके लिए कांग्रेस कार्यालय को पूरी तरह सजाया गया है।
बता दें कि आज राजधानी पटना में स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस CWC की बैठक की जा रही है। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, कई मंत्री, पूर्व मंत्री समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में बिहार चुनाव, SIR समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही वोट चोरी के मुद्दे को भी धार देने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।