Join Us On WhatsApp

स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती आज, बेटे चिराग समेत कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Leaders including Chirag Paswan paid tribute to late Ram Vil

Desk- पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान कि आज जयंती है. इस अवसर पर उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत पूरे परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया.

 इसके साथ ही कई अन्य राजनेताओं ने भी स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है 

 बताते चलें कि स्वर्गीय रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गाँव में हुआ। वह एक अनुसूचित जाति और 8 अक्टूबर 2020 को केंद्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. व्हेन खुलना बार लोकसभा का चुनाव जीते थे और दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे. वह केंद्र में कई दफे मंत्री के पद पर रहे. उन्होंने रेल उपभोक्ता एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग, रसायन एवं उर्वरक खान, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी,  श्रम एवं कल्याण जैसे विभाग के मंत्री के रूप में काम किया. उन्हें देश की राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के रूप में विशेष रूप से पहचान मिली क्योंकि उन्होंने कई बार गठबंधन बदला और जिस गठबंधन में गए उसी को को चुनाव में बहुमत मिला और वह उसे सरकार में मंत्री बने.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp