Daesh NewsDarshAd

विपक्ष के राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन से नेता प्रतिपक्ष स्वयं नदारद - लेसी सिंह

News Image

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जनता में भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष के नेतागण स्मार्ट मीटर को लेकर अनावश्यक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही यह बेहद हास्यास्पद विषय है कि विपक्ष के राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन से नेता प्रतिपक्ष स्वयं नदारद हैं। इससे पता चलता है कि विपक्ष के लोग कितने संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित कुछ लोगों की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए बिजली विभाग तमाम सुधारात्मक उपाय कर रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में पुश बटन लगाने का भी निर्णय लिया गया। रिचार्ज करने के बावजूद बिजली कनेक्शन रिस्टोर नहीं होने की स्थिति में इस पुश बटन को दबा कर कनेक्शन को तत्काल बहाल किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बिजली बिल अधिक आती थी और आम जनता को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दफ्तरों का चक्कड़ लगाना पड़ता था लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत के अनुसार ही बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। इससे आम जनता को काफी हद तक आर्थिक सहूलियत मिली है। स्मार्ट मीटर ऊर्जा बचत की आदतों को भी प्रोत्साहित करता है। आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है एवं राहत व बचाव कार्य संबंधित तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राजद के नेतागण बाढ़ पीड़ितों की मदद के बजाए उनकी मखौल उड़ाया करते थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image