झारखंड में भी बिहार की तरफ ही जातीय जनगणना कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बता दे की झारखंड के सीएम चंपई सोरेन इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्मिक विभाग को इससे संबंधित प्रस्ताव को तैयार करने के आदेश दे दिए हैं। बता दे की जो भी विभाग की ओर प्रस्ताव तैयार किये जाएंगे उसे कैबिनेट में मंजूरी के भी लाया जाना है.लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. बड़ी बात तो ये है की बिहार के बाद झारखंड देश का ऐसा दूसरा राज्य होगा जहां जातीय जनगणना हो ने वाली है. बता दे की मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को जातीय जनगणना की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है.जिसके बाद उन्होंने इसके लिए कार्मिक विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का आदेश जारी किया है.