Join Us On WhatsApp

शराब तस्कर डाल डाल तो मद्य निषेध विभाग की टीम है पात-पात, गोपालगंज में केला और कंबल के बीच...

शराब तस्कर डाल डाल तो मद्य निषेध विभाग की टीम है पात-पात, गोपालगंज में केला और कंबल के बीच...

Liquor smugglers are everywhere and the team of the Prohibit
शराब तस्कर डाल डाल तो मद्य निषेध विभाग की टीम है पात-पात, गोपालगंज में केला और कंबल के बीच...- फोटो : Darsh News

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में चुनाव को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के बावजूद शराब कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। तभी तो शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से लगातार शराब की खेप बिहार में ला रहे हैं और अवैध कारोबार भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज में मद्य निषेध विभाग की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 800 लीटर शराब बरामद किया है। इस दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें         -    चुनाव परिणाम से पहले तेजस्वी ने उम्मीदवारों से की फोन पर बात, पार्टी नेताओं को भी दिया बड़ा टास्क...

केला के बीच रखा था शराब

मद्य निषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन पर केला के बीच छुपा कर रखी हुई शराब जब्त की है। 791 लीटर शराब के साथ पिकअप से टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है वहीँ दूसरी तरफ कंबल बेचने जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार के पास कंबल के बीच से भी पुलिस ने शराब बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना क्षेत्र निवासी कोनेन, गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र निवासी फारुख हुसैन और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी छोटू आलम के रूप में की गई है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है जबकि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें         -    चुनाव परिणाम से पहले सब पर नजर रख रहे हैं CM नीतीश, अचानक पहुंचे JDU के चुनावी वार रूम फिर...

गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp