Jamui -जमुई पुलिस कप्तान के शोर्य सुमन के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ ने 8.50 लाख के लागत की शराब को जप्त किया है । बताते चलें कि पिकअप वैन में भर के शराब को देवघर के रास्ते जमुई ले जाने क्रम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में दादपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया ।वाहन चेकिंग के दौरान पिकप सवार भागने लगे। इस दौरान दो विदेशी शराब तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया।बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 8:50 लाख बताई जा रहा है।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट