Join Us On WhatsApp

रुपौली विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग LIVE: जीत की राह पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह..

Live counting of Rupauli assembly by-election, independent c

Breaking - पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलट फिर हुआ है, लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा उपचुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी अन्य प्रत्याशियों  पर भारी नजर आ रहे हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने बढ़त बना ली है, और यह जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इनका मार्जिन लगातार बढ़ता जा रहा है.

 लगातार 6 राउंड तक आगे रहने वाले जदयू के कलाधर मंडल अब धीरे-धीरे पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 9 राउंड की गिनती हो चुकी है.शंकर सिंह 4239 मतों से आगे चल रहे हैं वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के कलाधर मंडल हैं जबकि बीमा भारती तीसरे नंबर पर..

 वही 10 में राउंड में 5000 से ज्यादा लीड निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिल चुकी है. कल 12 राउंड मतों की गिनती होनी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp