पेरिस में आयोजित किए गए ओलंपिक का समापन हो गया है. ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में अनेक दिलकश नजारे देखने के लिए मिले. क्लोजिंग सेरेमनी स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुई. बता दें कि, दिग्गज हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश और स्टार शूटर मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक थे. हॉकी टीम ने पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. वहीं, मनु ने दो ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचा. भारत ने कुल 6 मेडल जीते और 71वें स्थान पर रहा.
समापन समारोह के दौरान मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने महफिल लूट ली. वहीं, 62 वर्षीय क्रूज ने खतरनाक स्टंट किया. वह स्टेडियम की छत से कूदे. उन्होंने अपनी बाइट को चार्टर्ड प्लेन में रखा और पैराशूट लैंडिंग की. इधर, रैपर स्नूप डॉग ने अपने जलवा बिखेरा. अकादमी अवार्ड विजेता सिंगर बिली आयलिश और म्यूजिकल ग्रुप रेड हॉट चिली पेपर्स ने भी समापन समारोह में परफॉर्मेंस दी. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80000 दर्शकों से भरा खचाखच स्टेडियम में किया गया.
साथ ही साथ इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. समापन समारोह के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पहुंचे. उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी नजर आए. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास को ओलंपिक ध्वज सौंपा. ओलंपिक का आयोजन अब 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा. अमेरिका ने पेरिस में सबसे ज्यादा 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर, 42 ब्रॉन्ज) जीते.