DESK- बड़ी खबर राजनीतिक जगत से है. एनडीए संसदीय दल की बैठक से ठीक पहले लोजपा रामविलास पार्टी चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुन लिया है.
इसको लेकर आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी पांच और नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई जिसमें सर्व समिति से चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.
बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव में लोजपा रामविलास पार्टी कुल 5 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी पांचो सीटों पर जीत मिली है. बिहार समेत देशभर में लोजपा रामविलास पासवान का परफॉर्मेंस 100 फीसदी रहा है. चिराग पासवान खुद हाजीपुर से चुनाव जीते हैं जबकि जमुई लोकसभा सीट से उनके बहनोई अरुण भारती वैशाली लोकसभा सीट से वीणा देवी समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और खगड़िया से राजेश वर्मा चुनाव जीते हैं.