Jahanabad- जहानाबाद के वाणावर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुए भगदड़ में 8 कावरियों की मौत के बाद बिहार की राजनीतिक गरमा गई है, जहां विपक्ष लगातार इस घटना में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।वहीं एनडीए पार्टी के नेता बचाव की मुद्रा में दिख रहे है.
इसको लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के खगड़िया सांसद के नेतृत्व में एक टीम जहानाबाद पहुंची.इस टीमने घटना स्थल का जायजा लिया साथ ही घटना में मरने वाले लोगों के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी के टीम में मौजूद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है ।जो लोग भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। विपक्ष चुपचाप बैठा हुआ है लेकिन जहां विपक्ष वफ्फ बोर्ड जमीन को लेकर हंगामा कर रहा है. इससे बड़ी दुखद घटना क्या हो सकती है. टीएमसी सांसद सरकार पर तीखा हमला कर रहे थे वही जब बांग्ला देश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है तो चुपचाप बैठे हुए हैं। लेकिन एनडीए सरकार बांग्लादेश के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और हिंदुओं पर हमला हो रहा है उसकी कड़ी निंदा की गई है और वहां के सरकार से बात किया जा रहा है। ताकि बंगलादेश में हिंदुओ को सुरक्षा मिल सके।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट