Daesh NewsDarshAd

लोजपा संसद राजेश वर्मा का बयान

News Image

लोजपा आर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि चिराग पासवान तेजस्वी के साथ आ जाए क्योंकि उनके विचार मिलते हैं और बिहार का इससे भला हो अपने-अपने जहां में खाली पुलाव बनाना चाहिए हमारी पार्टी पूरी तरह से इंटैक्ट है और मैं अपने विषय में अपने विषय में स्पष्ट कर दूं कि जिस नेता ने राजनीतिक रूप से इतनी बड़ी पहचान दी जिस नेता ने इतना बड़ा मौका दिया मैं अपने नेता चिराग पासवान जी के लिए हमेशा धन्यवाद उनका आभार व्यक्त करता हूं राजनीति लंबी नहीं हो लेकिन जितनी दिन की राजनीति हो वह ईमानदारी से जिसके साथ हो उसके साथ हो मेरी ईमानदारी मेरे नेता के प्रति सदैव रहेगी चाहे राजनीति से रहूं या ना हो लेकिन नेट के साथ दगाबाजी नहीं करेंगे मैं इतना कभी करेंगे मैं बिल्कुल और हमेशा उनके साथ उनके लिए गए निर्णय के साथ करने से करना पड़ेगा कि बीजेपी की वजह से पार्टी टूटेगी इस पर कहा कि किसी की वजह से पार्टी नहीं टूटेगी क्या स्टैंड लेना मुद्दों पर गलत है और अगर गलत है तो फिर प्रधानमंत्री जो ने जो संशोधन किया है मुझे लगता है कि इन विषयों में कहीं कोई दम नहीं है मीडिया में मैं खुद देवासी ठाकरे देश झारखंड में जो हम लोग में राष्ट्रगान की बैठक हुई हम लोग सब साथ थे हम लोग अभी दिल्ली से सम्माननीय नेट से मिलते हुए सभी विषयों पर बात हुई है कहीं कोई ऐसा विषय पार्टी के अंदर तूतिया टूट की खबर सिर्फ हवा हवाई की बात पारस के साथ जिस तरह से नजदीकियां बढ़िया से क्या बीजेपी में उनका क्या है उनके पार्टी का स्टैंड हमारे पार्टी का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है तो आपको दिख रहा है हमारा नेता का बयान हम लोग का स्टैंड है ममता बनर्जी का कहना है कि जिस तरीके से बंगाल में तमाम सवालों करेगा अगर बंगाल चलेगा तो बिहार और अप और दिल्ली तक जाकर पहुंचे ममता बनर्जी को यह कहने की बंगाल अगर चलेगा तो बिहार और देश चले इस भाषा से आप समझिए कि अगर प्रदेश की मुखिया की भाषा यह शैली रहे जवाब देने की जबकि उनके स्टेट में लायन आर्डर पूरे तरीके से ध्वस्त हो रखा है ना तो घर की बहू बेटी सुरक्षित है इतना बड़ा डॉक्टर के साथ जो घटना घटी है उसके बाद वह खुद सड़क पर निकलती है जबकि पूरा लियोन और उनके हाथ में वह खुद वहां के मुखिया और वह खुद पैदल मार्च करती है और अभी कह रही है कि बंगाल जलेगा तो बिहार जलेगा यह भाषा उनकी ठीक नहीं है पहले बंगाल में संभाल ले जितेंद्र नाम मानसी के द्वारा लगातार चिराग के बयानों पर प्रतिक्रिया देने के सवाल पर सांसद राज वर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि हम लोग मांझी जी को बतौर गार्डन अभिभावक मानते हैं और मैंने ऐसा सुना नहीं हुआ हूं और अगर कहीं भी है उन्होंने मुझे लगता है कि वह अभिभावक है इन चीजों को मंचन मंथन करना चाहिए चीजों को समझते हुए आगे की विषय में रखना चाहिए कोट के अंदर कोटे और आरक्षण पर संसद ने कहा कि हमारे पार्टी के स्टैंड हमारे नेता ने स्पष्ट कर दिया यह केमिकल वाला विषय है वह हमारे नेता ने उसको लेकर पूरी टिप्पणी कर दी है उन्होंने कर दिया है कि यह छुआछूत वाली बात है यहां पर क्रीम मिलर वाला कोई विषय ही नहीं है और खुद गांधी जी ने मुख्यमंत्री थे तो जिस पर मुख्यमंत्री थे तो मंदिर में गुजरदा गया था इस विषय पर पूरी तरह से पार्टी ने स्पष्ट कर दी यादव लगातार अपराध पर बातें कर रहे हैं और केले चैप्टर को ट्रांसफर पोस्टिंग करा है उसे पर संसद ने कहा कि जो अच्छे ऑफिसर है वही बता दे डीजीपी जो पुलिस मुख्यालय के सर्वर है उनका कोई काम करने से कैसे रोक सकता है बीजेपी से को ऊपर कौन पदाधिकारी ऐसी बातों से लोगों को दुर्घटना का काम करते हैं वास्तविकता क्या है जनता और लोग जान रहे बिहार में जाति आधारित निर्णय हुआ था चिराग पासवान ने देश में करवाने की मांग की हम अपने नेता के स्टैंड के साथ हैं और हमारे नेता ने कहा है कि जातिगत जनगणना जातिगत जनगणना के वह पत्थर है लेकिन वह शारीरिक है बिल्कुल आना चाहिए ताकि आंकड़ों के आधार पर यह तय किया जा सके कि किस-किस जाति और समाज के वह की संख्या कितनी है उनके लिए क्या बेहतर करना यह आखिरी शारीरिक नहीं होना चाहिए जनगणना का समर्थन करना प्रदेश में करने के सवाल पर 26 लाख

Darsh-ad

Scan and join

Description of image