मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर लोजपा सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह दुखद है 48 घंटे के अंदर पूरे केस का उद्वेदन भी हो जाएगा और तमाम चीज स्पष्ट हो जाएंगे इस तरह का अपराध किसी भी रूप में माननेवाली नहीं है प्रशासन पूरी तरीके से इसे 48 घंटे के अंदर उद्वेदन करेगी सरकार पूरी तत्परता से इसको ध्यान दे रही है ।तेजस्वी के द्वारा अपराध पर बोलने पर राजेंद्र वर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग कहेंगे क्योंकि विपक्ष इस बात को करने से पहले 2005 से पहले जो अपना उनका कार्यकाल था उसको ध्यान में रखें आरोप प्रत्यारोप जिस तरीके से अपराध अपराधी को रोक पाने की स्थिति में है अपराध किसके मन में क्या चल रहा है कोई नहीं जान सकता अपराध होने के बाद उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो यह इस सरकार में सुनिश्चित होने का काम किया जा रहा है।नीति आयोग में चिराग पासवान और ललन सिंह और मांझी के आने पर राजेश वर्मा ने कहा सबको उसमें सम्मान दिया गया है हम लोग सब का सम्मान करते हैं माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं ।