Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोजपा संसद राजेश वर्मा का बयान

Ljpr sansd rajesh vrma ka byan

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर लोजपा सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह दुखद है 48 घंटे के अंदर पूरे केस का उद्वेदन भी हो जाएगा और तमाम चीज स्पष्ट हो जाएंगे इस तरह का अपराध किसी भी रूप में माननेवाली नहीं है प्रशासन पूरी तरीके से इसे 48 घंटे के अंदर उद्वेदन करेगी सरकार पूरी तत्परता से इसको ध्यान दे रही है ।तेजस्वी के द्वारा अपराध पर बोलने पर  राजेंद्र वर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग कहेंगे क्योंकि विपक्ष इस बात को करने से पहले 2005 से पहले जो अपना उनका कार्यकाल था उसको ध्यान में रखें आरोप प्रत्यारोप जिस तरीके से अपराध अपराधी को रोक पाने की स्थिति में है अपराध किसके मन में क्या चल रहा है कोई नहीं जान सकता अपराध होने के बाद उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो यह इस सरकार में सुनिश्चित होने का काम किया जा रहा है।नीति आयोग में चिराग पासवान और ललन सिंह और मांझी के आने पर राजेश वर्मा ने कहा सबको उसमें सम्मान दिया गया है  हम लोग सब का सम्मान करते हैं माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं ।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp