लोजपा रामविलास सांसद वीणा देवी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे जनता के कामकाज को देखेंगे बिहार की राजनीति पर कहा कि बिहार की राजनीति में अभी फिलहाल कुछ नहीं हो रहा है जब चुनाव होगा 2025 में तब राजनीतिक हलचल होगा वही तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा कि पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल को देखें वही पुल हादसे पर वीणा देवी ने कहा बाढ़ का इलाका है पानी का फ्लो रहता है इसलिए पुल गिर रहा है फिर से पुल बनेंगे पुल अभी का बना हुआ नहीं था पहले का बना हुआ था जो भी इसमें दोषी है उसे पर कार्रवाई होंगा ठेकेदार इंजीनियर इस पर कार्रवाई होगी फिर से वह पुल बनाकर जनता को देंगे ।