Join Us On WhatsApp

पूर्णिया में तेजस्वी यादव को पप्पू यादव ने दे दी बड़ी नसीहत !

Lok Sabha 2024

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आखिरकार गुरुवार को पूर्णिया सीट पर अपना नामांकन कर दिया है.वही आज नामांकन करने से पहले वो अपने घर गये जहां उन्होंने अपने माता-पिता से मुलाकात की और पूर्णिया की जनता के बीच जाकर उनसे भी आशीर्वाद लिया.जब पप्पू यादव नामांकन करने निकले तब उनके साथ उनके हजारों समर्थक सड़क पर देखने को मिले.वही अपने नामांकन के बाद जब पप्पू यादव से पत्रकारों ने बात की तब उन्होंने पहले तो लोगों आभार प्रकट किया और कहा की मैंने दिल जीत लिया है और आशीर्वाद भी मुझे मिलेगा.वही लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते दिखे .

बताते चले की पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है की "मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि नफरत की राजनीति छोड़ें " वही आगे उन्होंने कहा की  लालू यादव महागठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं या विपक्ष में बैठी सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp