Daesh NewsDarshAd

ओवैसी ने लालू को दिया तगड़ा झटका, RJD के नेता को तोड़कर उन्हीं के बेटी के खिलाफ उतारा

News Image

AIMIM प्रमुख असद्दुद्दीन ओवैसी ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर झटका दिया है. इस बार ओवैसी ने लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के खिलाफ पाटलिपुत्र संसदीय सीट से अपना कैंडिडेट उतार दिया है. और इस बार ओवैसी ने लालू की ही पार्टी के नेता को तोड़कर उन्हें पाटलिपुत्र से टिकट दिया है. ओवैसी ने RJD नेता फारुक रजा उर्फ़ डब्बू को पार्टी से तोड़कर पाटलिपुत्र के मैदान में तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती के खिलाफ उतार दिया है. फारुक को टिकट भी मिल गया है. उनके मैदान में आने से पाटलिपुत्र सीट पर भी अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. पाटलिपुत्र में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. ओवैसी के ऐलान से पहले इस सीट पर राजद की मीसा भारती और NDA से BJP के रामकृपाल यादव के बीच सीधी टक्कर थी. 

तेजस्वी ने तोड़ दिए थे विधायक 

असदुद्दीन ओवैसी अक्सर RJD को निशाने पर लेते रहते हैं. दरअसल AIMIM के बिहार में पांच विधायक थे. तेजस्वी यादव ने उनके चार विधायकों को तोड़कर RJD में मिला दिया. तब से ओवैसी और लालू की पार्टी के बीच अदावत चल रही है. नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के समय RJD छोड़कर तीन विधायक NDA में चले गए. तब ओवैसी ने कहा था कि अब तेजस्वी को पता चल रहा होगा कि विधायक टूटता है तो कैसा लगता है. अब ओवैसी ने पाटलिपुत्र में RJD बेस वाला अपना कैंडिडेट देकर मीसा भारती के खिलाफ नई मुश्किल खड़ी कर दी है.इससे पहले ओवैसी ने किशनगंज, काराकाट, दरभंगा, शिवहर और महाराजगंज में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. और ये भी तय बात है कि ओवैसी RJD और कांग्रेस के वोट बैंक में ही सेंध लगाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image