लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान हो चूका है .चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पहले एनडीए में सीटों का बटवारा हुआ जिसके बाद अब महागठबंधन में भी सीटों का बटवारा हो चूका है. ऐसे में बड़ी खबर महागठबंधन में शामिल सीपीआई (ML) को तीन सीटें मिली है और अब इन तीनों सीटों पर कैंडिडेट के नामों का एलान कर दिया गया है.सीपीआई (ML) के तरफ से नालंदा, आरा और काराकाट की सेटों पर कैंडिडेट का नाम जारी कर दिया है .
ख़बरों की माने तो पार्टी की तरफ से जारी हुए नाओं के अनुसार नालंदा सीट से विधायक संदीप सौरव चुनाव लड़ने वाले हैं.वही आरा से विधायक सुदामा प्रसाद का नाम सामने आया है और काराकाट से राजाराम सिंह को पार्टी ने चुना है.बताते चले की अभी फिहाल संदीप सौरभ पटना जिले के पालीगंज से विधानसभा के विधायक हैं और पार्टी ने इनपर भरोसा जताते हुए नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है.