बिहार में महागठबंधन के पांच घटक दलों में सीट बंटवारे की औपचारिकता और ऐलान के बिना ही कैंडिडेट को सिंबल देना और नाम घोषित करना शुरू हो गया है. अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(CPI) ने बेगूसराय सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. CPI ने तीन बार के विधायक अवधेश राय को टिकट दे दिया है. CPI के ऐलान के बाद अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के अरमानों पर पानी फेर दिया है. कांग्रेस चाहती थी कि बेगूसराय की सीट उसे मिले, और वो कन्हैया कुमार को मैदान में उतारे. लेकिन CPI ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया है.
NDA की तरफ से कौन होंगे उम्मीदवार ?
BJP के नेतृत्व वाली NDA ने अब तक बिहार में किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन आसार हैं कि बेगूसराय से गिरिराज सिंह को ही पार्टी फिर से टिकट देगी. BJP से टिकट पाने के लिए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी जी-जान से जुटे हैं. बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा जिसके लिए नामांकन 18 अप्रैल से शुरू होगा.
CPI ने किया ऐलान
CPI महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को पटना में बेगूसराय से अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा की. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रिय सचिव रामकृष्ण पांडा, राज्य सचिव रामनरेश पांडे और राज्य सचिव मंडल के सदस्य मौजूद रहे. अवधेश राय बेगूसराय जिले की बछवाड़ा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं जहां से इस समय BJP विधायक सुरेंद्र मेहता को नीतीश कैबिनेट विस्तार में खेल मंत्री बनाया गया है. अवधेश राय भाकपा के जिला सचिव भी हैं.