Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अब नीतीश को कभी माफ नहीं करेंगे लालू

Lok Sabha 2024

लोकसभा चुनाव के बीच जारी जुबानी जंग अब बिहार में और तेज हो गई है. एक तरफ CM नीतीश कुमार चुनावी रैलियों में लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हैं तो वहीं अब RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने कहा कि वो अब कभी भी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेंगे. साथ ही लालू ने कहा कि नीतीश को बीमारी है. 

कभी माफ नहीं करेंगे 

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश घर पर आ जाएंगे तो धन्यवाद दे देंगे लेकिन उनको माफ तो नहीं करेंगे. पुराने वक्त को याद करते हुए लालू ने कहा कि जब हम बीमार थे, घर में बैठे रहते थे, या सोते रहते थे, तो नीतीश कुमार एकाएक चले आते थे. आकर जगाते थे, गले लगा लेते थे. हम आश्चर्य महसूस करते थे कि भाई इनको क्या हो गया है. लालू ने कहा कि बीमार रहते हुए भी हमने कभी खुद को बीमार महसूस नहीं किया. लालू ने कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि नीतीश कुमार को अल्जाइमर की बीमारी हो गई है. जिस तरह छाती पर वो हाथ रखे रहते हैं. आज ही एक मीटिंग देखा हमने कि 4000 सीट हम लोग लाएंगे बोले. फिर कहते हैं, गलती हो गई. सॉरी-सॉरी 400 सीट. लालू ने कहा कि इस चुनाव में हम लोग NDA को परास्त करेंगे. दो-दो प्रधानमंत्री हमने बनाए हैं. लेकिन नीतीश कुमार जैसा आदमी नहीं देखा.हालांकि, लालू के बेटे तेजस्वी यादव चाचा नीतीश पर उतने आक्रामक नहीं दिखे जितने नीतीश हैं. तेजस्वी कहते हैं - नीतीश हमारे चाचा हैं, जो बोल रहे हैं उनकी बातों का बुरा नहीं मानते हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp