लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में चुनावी सरगर्मी देखी जा सकती है.ऐसे में बात करे अगर बिहार की तो बिहार में अब दुसरे चरण के तहत मतदान होने वाला है जिसको लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला लगातार जारी है.26 अप्रैल को बिहार के पांच सीटों पर मतदान होना है जिसकी तैयारी लगातार पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से की जा रही है.
ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चनाव में अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते हैं. आज दुसरे चरण के मतदान के तहत चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज अपने पटना स्तिथ पार्टी कार्यालय पहुंचे और चुनाव के तहत होने वाले सभी चीजों पर चर्चा की. नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के पार्टी दफ्तर में चुनाव में होने वाली आगे की रणनीति तैयार करने के लिए पहुंचे. दरअसल, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार 26 अप्रैल को होने वाले पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में हैं. बता दे की पांचो सीटों पर इस बार जनता दल यूनाइटेड पार्टी के तरफ से ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ऐसे में नीतीश कुमार कोई भी लापरवाही नहीं देखना है. यही वजह है की नीतीश कुमार ने खुद इस बार पूरी कमान संभाल ली है.मालूम हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत को पक्का करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों पूरी ताकत झोंक रही है.बताते चले की दुसरे चरण के तहत बिहार में बांका ,कटिहार,भागलपुर ,किशनगंज इन सीटों पर चुनाव होना है ऐसे में नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड की कमान संभालते हुए आज पार्टी दफ्तर में एक बैठक की जहां इस बैठक में मंत्री विजय कुमार चौधरी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह भी मौजूद रहे.