लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आज बिहार के चार सीटों पर मतदान सुबह से हो रहे हैं .इन सभी लोकसभा सीटों पर एक सुबह से मतदाताओं द्वारा बढ़ चढ़ कर वोटिंग की जा रही है.ऐसे में अब दुसरे चरण के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही बिहार में सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने की प्रक्रिया भी जारी है.इसी बीच खबर बिहार के समस्तीपुर से आ रही है जहां लोजपा रामविलास पार्टी के तरफ से कैंडिडेट शांभवी चौधरी आज नामांकन करने पहुंची .
बता दे की लोकसभा चुनाव के लिए दुसरे और चौथे चरण में जितने भी प्रत्याशी हैं वो सभी अब नामांकन कर रहे हैं ऐसे में बिहार सरकार में सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को चिराग पासवान ने समस्तीपुर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है .
वही शांभवी चौधरी अपने नामांकन से ठीक पहले अपने पति के साथ मंदिर भी गई थी. आज अपने नामांकन से पहले वो थानेश्वरी मंदिर पहुंची हैं और माता रानी की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा. बताते चले की उनके साथ उनके पति शायन कुनाल भी हर जगह होसला बन कर दिखाई दे रहे हैं, मंदिर हो या छेत्र में घूमना हर जगह उनके साथ वो दिखाई दे रहे.