Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है, मुंगेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी

News Image

PM मोदी आज बिहार दौरे पर रहे. शुक्रवार को सीमांचल में वोटिंग हो रही थी और PM मोदी अररिया में गरज रहे थे. अररिया के बाद PM मुंगेर पहुंचे. मुंगेर में सभा को संबोधित करते हुए PM ने NDA के 10 साल में किए गए काम गिनाए. PM ने लोगों का मैथिलि में अभिवादन किया. इसके साथ ही PM ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया. 

PM मोदी ने कहा कि दुनिया जानती है यह भारत का समय है. बीते दस सालों में भारत की जो साख बढ़ी है वो देश के नागरिकों के लिए गौरव है. ये सब आपके वोट के कारण ही हुआ है. आपके वोट की वजह से हिंदुस्तान का डंका बजा है. आज जो दिख रहा है आपके वोट का ही परिणाम है. 

RJD पर बोला हमला 


PM मोदी ने RJD पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि लालटेन के जंगलराज को सबसे ज्यादा मुंगेर ने सहा है लेकिन नीतीश कुमार और BJP की सरकार ने मिलकर बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है. जब तेजी से भारत का विकास हो रहा है. PM मोदी ने कहा कि बिहार में जो चुनावी संग्राम चल रहा है, उसमें एक तरफ NDA का मॉडल है, दूसरी ओर इंडी गठबंधन का मॉडल है. उनका मॉडल तुष्टिकरण है जबकि हमारा मॉडल संतुष्टीकरण का है. 

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है 


PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए एक बार फिर कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है. कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि वह देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार से लोगों को बर्बाद करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर लग गई है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वेक्षण करेगी और आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी आधी से ज्यादा संपत्ति हड़प लेगी. 

PM मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की दूसरी योजना और भी खतरनाक और भारतीय संविधान की भावना के विरुद्ध है. वे(कांग्रेस) धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहते हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में एक मॉडल बनाया है. उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को OBC श्रेणी में शामिल किया. संविधान द्वारा OBC को दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण में से कटौती कर मुसलामानों को आरक्षण दे दिया है. अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है. ये लोग कान खोल कर सुन लें, जब तक मोदी है, तब तक ये SC/ST/OBC का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे. 

मुंगेर में लड़ाई दिलचस्प !

 

मुंगेर लोकसभा सीट पर JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर नेता ललन सिंह NDA की तरफ से मैदान में हैं. उनके खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को उतारा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image