अभी कुछ दिन पहले ही RJD नेता तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा में लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मां और परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसपर जमकर सियासी घमासान मचा. ये मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि RJD प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान और उनकी मां पर विवादित टिपण्णी कर दी है. उन्होंने चिराग पासवान को बिना पूंछ वाला नकली हनुमान बताया है. उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान के साथ-साथ उनकी मां पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि दूसरे का घर उजाड़ने वाली मां की गोद में पले चिराग गरीबी और लोगों का दुःख-दर्द क्या समझेंगे ?
फिर मचा सियासी घमासान !
उर्मिला ठाकुर ने कहा कि मैं बेगूसराय जिले से आती हूं, जहां से मैं जिला पार्षद बनी थी. वहां पर एक गांव है. उस गांव के भिखार पासवान जी की बहन से रामविलास पासवान की शादी हुई थी, जो उनकी पहली पत्नी है. वह हमारे घर की बेटी है और जो चिराग पासवान जी हैं और उनका जहां पर लालन-पालन हुआ है, जिस मां की गोद में पले हैं, वह दूसरे के घर-परिवार को उजाड़ने वाली मां है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने RJD प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर द्वारा चिराग पासवान की मां को अपशब्द कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी. संविधान किसी को इजाजत नहीं देता कि लोकतांत्रिक तरीके से किसी के अधिकार को लूटे. जनक राम ने RJD के 15 साल के शासन पर प्रहार करते हुए कहा कि 15 साल के राज को जनता ने देखा है कि कैसे 15 साल तक बिहार में गरीबों के अधिकार लूटे गए. धन्यवाद मनाइए की लोगों ने PM मोदी पर भरोसा किया.