बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जब हम इधर-उधर बीच में हुए थे, तब भी अमित शाह बात करते थे. CM नीतीश ने कहा कि हम अब कहीं बाएं-दाएं नहीं जाएंगे, जहां हैं वहीं रहेंगे. रविवार को कटिहार में NDA उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे CM नीतीश ने अपने भाषण के दौरान ये बातें कहीं. इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. नीतीश ने कहा कि हमारा संबंध बीजेपी से आज का नहीं है. जब नामकरण हुआ तब से हम बीजेपी के साथ हैं.
लालू पर किया हमला
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पहले कोई काम नहीं होता था. पति-पत्नी का राज था. शाम में कोई नहीं निकलता था. नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि उन लोगों को हम दो बार मौका दिए, गड़बड़ करते रहे. हम अलग हो गए.
26 तारीख को है वोटिंग
गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल सीमांचल के तीन जिला कटिहार, पूर्णिया, और किशनगंज में 26 अप्रैल को वोटिंग है. सीमांचल की इन तीनों सीटों पर JDU लड़ रही है.