Daesh NewsDarshAd

बिहार के तीन जिलों में कल हुंकार भरने आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

News Image

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दम-ख़म से साथ चुनावी मैदान में उतार चुकी है.ऐसे में अगर बात करे बीजेपी की तो लगातार बीजेपी अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने हर छेत्र में जा रही है.देश के पीएम मोदी हो या फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर बड़ा चेहरा बिहार में खाश कर के आ रहे है और जनसभा भी कर रहे हैं .इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है वो है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जो कल यानी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं.

सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिहार आकर राज्य के तीन जिलों में जनसभा करते नज़र आएंगे.बता दे की लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पहले चरण का चुनाव हो चूका है वही दुसरे चरण को लेकर अभी चुनावी प्रचार का सिलसिला देखा जा रही है.ऐसे में दुसरे चरण के तहत बिहार के पांच सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होना है.जिसको लेकर अमित शाह बिहार आने वाले हैं.बता दे की अमित शाह बिहार के  भागलपुर, झंझारपुर और खगड़िया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है की जेपी नड्डा बिहार के भागलपुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.जेपी नड्डा कल बिहार के  खगड़िया में राजेश वर्मा जो की चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार है उनके लिए वोट मांगते नज़र आएंगे वही दूसरी तरफ भागलपुर के जेडीयू उम्मीदवार अजय मंडल और झंझारपुर के जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के पक्ष में समर्थन मांगते दिखेंगे.

बताते चले की इस बार इन तीनो सीटों पर खुद बीजेपी का कोई कैंडिडेट नहीं है लेकिन एनडीए के सहयोगी दलों के तरफ से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिसके पक्ष में जेपी नड्डा मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास करते हुए बिहार आने वाले हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image