Join Us On WhatsApp
BISTRO57

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूर्णिया में NDA गठबंधन को लिया आड़े हाथों !

Lok Sabha Chunaw 2024

लोकसभा चुनाव के तहत बिहार में अब दुसरे चरण का मतदान होना है ऐसे में तमाम पार्टियां पुरजोर तरीके से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं साथ ही दम-ख़म के साथ चुनावी प्रचार प्रसार कर रही हैं.इसी कड़ी में आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी के यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पूर्णिया पहुंचे जहां मुकेश सहनी ने कहा की "आज लोग चांद पर घर बनाने की बात कर रहे है लेकिन बिहार में मछुआरों को धरती पर घर नसीब नहीं हो रहा है".

मुकेश सहनी ने आगे यह भी कहा की "आज एक दिन मछुआरा मछली ना मारे तो उसे एक समय का भोजन  नसीब नहीं होता है.मंच से बोलते हेउ मुकेश सहनी ने दुसरे चरण के तहत बिहार में होने वाले चुनाव में लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने की बात कही .वही मौके पर मुकेश सहनी ने केंद्र की सरकार पर भी हमला बोला और कहा की यह चुनाव भले की देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए होना है लेकिन आज जो सत्ता में लोग हैं वो नहीं चाहते हैं की गरीब और पिछड़े आगे बढ़े.

बताते चले की मुकेश सहनी ने मंच से लोगों को अपील करते हुए कहा की "हम सभी को एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार जो लालू यादव के विचारधारा वाली सरकार है उनकी सरकार बनवाना है ताकि गरीब का कल्याण हो गरीबों को उनका अधिकार मिले".

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp