Join Us On WhatsApp

'हमारी भाभी जी के बारे...' चिराग पासवान को मिला चाचा पारस का साथ

Lok Sabha Chunaw 2024

बिहार के जमुई में राजद के समर्थकों द्वारा चिराग पासवान और उनकी मां के खिलाफ गाली देने का मामला काफी तुल पकड़ा हुआ है.इस मामले पर पक्ष और विपक्ष दोनों की एक दुसरे पर बयानबाजी करती दिखाई दे रही है .इसी बीच आज एनडीए में शामिल दलों में से एक पशुपति कुमार परस की पार्टी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.सूत्रों की माने तो पशुपति कुमार पारस इस बात पर बेहद नाराज़ हुए हैं.राजद के समर्थकों द्वारा चिराग पासवान और उनकी मां के खिलाफ गाली देने वाले बात पर चाचा परस भड़क गए हैं और उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है. 


बता दे की चाचा पारस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम नीतीश से इस मामले पर करवाई करने की मांग कर दी है. पशुपति पारस ने सोशल मीडिया  एक्स पर यह मांग करते हुए लिखा है की " ‘बिहार सरकार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करता हूं”.वही उन्होंने आगे लिखा है की “जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं”.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp