Daesh NewsDarshAd

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम नीतीश करेंगे बड़ी बैठक

News Image

लोकसभा चुनाव के तहत देश भर के साथ बिहार का भी परा हाई हो गया है.सभी पार्टियां अपने -अपने संगठन को मजबूत करने में लगे है.ऐसे में बिहार के मुखिया यानी सीएम नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हैं उन्होंने भी आज अपने पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पार्टी कार्यालय में बैठक बुला ली है.बिहार की अगर बात करे तो दुसरे चरण का मतदान भी बीते दिन समाप्त हो चूका है ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आने वाले चरणों को ध्यान में रखते हुए एक वर्चुअल मीटिंग आज पार्टी कार्यालय में करेंगे.

इस बैठक में सीएम अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के मध्यम से जुड़ेंगे.सूत्रों की माने तो आज इस बैठक में नीतीश कुमार तीसरे चरण में होने वाले चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ता को स्पेशल टिप्स के साथ कई तरह के टास्क भी दे सकते हैं.बता दे की इस बैठक से पहले भी एक बार सीएम नीतीश कुमार 14 अप्रैल को अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद कर चुके हैं.आज होने वाले इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ पार्ट के कई और बड़े नेता मौजूद होंगे.

बताते चले की बिहार में दो चरों के तहत कुल 9 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के तहत बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे जिसमे सुपौल, झंझारपुर ,अररिया, मधेपुरा और खगड़िया की सीट शामिल हैं जहां कुल पाच में से तीन लोकसभा सीट जनता दल यूनाइटेड की सेफ सीटें हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image