Daesh NewsDarshAd

सनातन विरोध हैं इंडिया गठबंधन वाले बयान पर भड़के तेजस्वी

News Image

लोकसभा चुनाव के दौरान बयानबाजी करना जैसे अब आम बात हो गई है . बिहार की अगर बात करे तो पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावार है और खुल कर बोलती है.इसी कड़ी में आज बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने बीते दिन नवादा की रैली में पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस और राजद को सनातन विरोधी कहने के बयान पर अब हमला बोला है.पीएम मोदी ने नवादा में जो बयान दिया था उसी बयान के खिलाफ आज तेजश्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा की मुझे और मेरे पूरे परिवार को पीएम सनातन विरोधी कह कर गए हैं  पर मुझे कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है.मैं  और मेरा पूरा परिवार हर धर्म के लोगों की इज्ज़त करता है और पूजा -पाठ भी करता है.

वही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि हमारे परिवार के सभी लोग पूजा-पाठ करते हैं .पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजश्वी यादव ने आगे यह भी कहा की मां हमारी लंबे समय से छठ पूजा करती आ रही हैं .वही ये लोग जो कहते हैं की हम और हमारा परिवार सनातन विरोधी है वो अब जाकर "जय छठी मईया " बोलने लगे हैं पर हम तो बुतरू थे तब से जय छठी मईया बोलते आ रहे हैं. बताते चले की पिछले 7 अप्रैल को पीएम मोदी ने नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की पार्टियों पर सनातन विरोधी होने का बयान दिया था.इसी मामले पर पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने पीएम मोदी को घेरा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image