लोकसभा चुनाव के बीच टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व DGP रहे करुणा सागर ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश ने करुणा सागर को कांग्रेस में शामिल कराया. बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले करुणा सागर RJD में प्रवक्ता पद पर थे. जानकारी के अनुसार करुणा सागर जहानाबाद लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. हालांकि पूर्व IPS की ओर से RJD छोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.गौरतलब है कि मई 2023 में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में भूमिहार जाति से आने वाले करुणा सागर RJD में शामिल हुए थे. सबसे मजेदार बात ये है कि RJD और कांग्रेस का बिहार में गठबंधन है.
कांग्रेस में शामिल होकर क्या बोले करुणा सागर ?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद करुणा सागर ने कहा कि आज मेरी जिंदगी का अहम दिन है. इस दिन को अहम बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता सरकारी सर्विस में थे और गांधीवादी थे. उन्होंने पूरी जिंदगी खादी पहनी, उनके विचारों की एक छाप मेरी जिंदगी में रही है. मेरी विचारधारा हमेशा से प्रगतिशील विचारधारा रही. आज कांग्रेस में शामिल होने के बाद काफी खुशी हो रही है.बता दें कि एक दिन पहले वैशाली के पूर्व सांसद बाहुबली रामा सिंह ने भी RJD से इस्तीफा दे दिया और इस्तीफा देने के बाद उन्होंने RJD पर आरोपों की झड़ी लगा दी.