बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बांका लोकसभा क्षेत्र के अमरपुर डुमरामा हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. NDA समर्थित JDU उम्मीदवार गिरधारी यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे CM नीतीश ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास का काम किया गया है. पहले पति-पत्नी के राज में बिहार में कोई भी काम नहीं हुआ था, लोगों को घर से बाहर निकलने तक में डर लगता था. शाम होते लोग बाहर निकलना बंद कर देते थे लेकिन आज रात में भी लोग बाहर घूमने जाते हैं.
भाजपा से अपना नाता नहीं छोड़ सकते
CM नीतीश कुमार ने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में उनके कार्यालय में विकास का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि अब वह कभी भी भाजपा से अपना नाता नहीं छोड़ सकते हैं. भाजपा के साथ ही रहेंगे. उन्होंने बिहार के प्रजनन दर पर भी चर्चा की और कहा कि इसमें काफी हद तक लड़कियों में शिक्षा के कारण सुधार हुआ है. उन्होंने जीविका की चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाओं का बिहार में जीविका के माध्यम से बेहतर उत्थान किया गया है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में और विकास का कार्य होगा. सभा को राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री सरवन कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका विधायक रामनारायण मंडल, पूर्व विधायक मनीष कुमार, सांसद उम्मीदवार गिरधारी यादव ने भी संबोधित किया.