राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के गले नई मुसीबत आ गई है. पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया प्रशासन ने आचार संहिता का केस दर्ज करा दिया है. उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं. पूर्णिया जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने पप्पू यादव के कार्यालय में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम को छापेमारी की थी और डीजे के साथ कई आपत्तिजनक सामग्री जप्त किया था. इस मामले में शुक्रवार को FIR दर्ज किया गया है.
जाप का कराया था विलय
पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए ही कांग्रेस पार्टी में न सिर्फ शामिल हुए थे बल्कि अपनी पार्टी जाप का विलय भी कर दिया था. लेकिन लालू यादव ने पूर्णिया की सीट अपने पास रखी और जदयू को झटका देकर आईं बीमा भारती को मैदान में उतार दिया. कांग्रेस पार्टी ने पप्पू यादव को टिकट नहीं दिया. पप्पू यादव इसके बाद चार अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया.पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां NDA से JDU नेता(वर्तमान सांसद) संतोष कुशवाहा मैदान में हैं तो महागठबंधन से RJD की बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं. किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है. कांग्रेस ने उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए भी कहा लेकिन वो नहीं माने. पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.