बिहार का पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट बना हुआ है क्योंकि यहां बाहुबली नेता पप्पू यादव निर्दलीय उतर गए हैं. पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय है और काफी रोमांचक भी. इसी बीच पप्पू यादव ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दुनिया को पता है कि मैं पूर्णिया का सेवक हूं. विरोधियों पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद. जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें. हमको अच्छा लगेगा. जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए, हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे.
पप्पू यादव ने साधा निशाना
गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हम बुरे हैं तो वह अपनी अच्छाई दिखाकर लोगों से मिले. दूसरे को गाली देकर, बुराई कर क्या फायदा ? मेरे लिए संतोष कुशवाहा और बीमा भारती परिवार हैं. मैं आलोचना कभी नहीं करता हूंज जनता जवाब देती है. पप्पू यादव को जवाब देने की जरुरत नहीं है. दुनिया जानती है कि पप्पू यादव पांच-पांच बार सदन में गए.गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर NDA की तरफ से संतोष कुशवाहा तीसरी बार मैदान में हैं, महागठबंधन की तरफ से RJD ने JDU को झटका देकर आईं बीमा भारती को उतारा है जबकि पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में हैं.