लोकसभा चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया तेज़ हो चुकी है ऐसे में बिहार की हॉट सीटों में से एक रही हाजीपुर सीट से जुड़ी खबर सामने आ रही है . हाजीपुर सीट पर एक समय था जब चाचा-भतीजा के बीच मतभेद देखा जाता था . लेकिन जब NDA गठबंधन में सीटों का बटवारा हुआ तब यह सीट चिराग पासवान की झोली में आया . जिसके बाद सीट ना मिलने पर शुरुआत में चाचा पारस ने नाराजगी जाहिर की पर आख़िरकार वो मां गए और अब सुलह कर लिया है . हाजीपुर सीट चिराग पासवान के पिता का संसदिये छेत्र रहा है ऐसे में इस बार यह सीट जीतना चिराग पासवान के लिए बेहद जरुरी होगा.
वही सूत्रों की माने तो चिराग पासवान इस सीट पर नामांकन करने जा रहे है.ख़बरों की माने तो चिराग पासवान 2 मई को इस सीट पर अपना नामांकन करने वाले हैं.बता दे की चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी दी है और कहा है की वो 2 मई को हाजीपुर से नामांकन करने जा रहे है .वही उन्होंने यह भी कहा है की जब वो नामांकन करने जाएंगे उस समय वो अपने चाचा यानी पशुपति पारस को भी आमंत्रित करेंगे ताकि उनका आशीर्वाद उनको मिले.बताते चले की हाजीपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.मालूम हो की हाजीपुर में पांचवे चरण के तहत चुनाव होना है और इस चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चूका है.